लिटिल फ्लावर दुराना बना जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

लिटिल फ्लावर दुराना बना जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियन।

 लिटिल फ्लावर दुराना बना जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियन।

स्कूल का होनहार खिलाड़ी हर्षित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में करेगा टीम का नेतृत्व


शाहपुर : जनक पटियाल 

  जिला में खेलों का दौर जारी है व स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे है। परंतु अहम बात ये है कि सरकारी स्कूल के खिलाड़ियों के साथ साथ अब प्राइवेट स्कूलों ने भी खेलों में अहम भूमिका निभा रहे है। आपको बता दें कि चंगर क्षेत्र के एक मात्र अग्रणी स्कूल लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने जिला स्तरीय खेलों में दमखम दिखा कर क्षेत्र व स्कूल का परचम लहराया है। आपको बता दें कि इंदौरा में हुए जिला स्तरीय अंडर 14 टूर्नामेंट में ब्लॉक कोटला की ओर से खेलते लिटिल फ्लावर दुराना की टीम नें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत ट्रॉफी अपने नाम कर ली l जिसमे स्कूल के हर्षित कपूर, सक्षम, आरुष, वर्धन, ईशान,वैभव व जतिन ने काबिले तारीफ कबड्डी का खेल दिखाया है। विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने इस शानदार जीत के लिए शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजेश कुमार के योगदान को सराहा है जिनके मार्गदर्शन में इस उपलव्धि को हासिल किया है। उंन्होने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि स्कूल के होनहार छात्र हर्षित कपूर बिलासपुर में होने जा रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिला काँगड़ा से कबड्डी की टीम में कप्तान कि भूमिका अदा करेगा l साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश भर में पहचान बना चूका विद्यालय अब खेलो में भी परचम लहरा रहा है, जिसका श्रेय उंन्होने विद्यालय चैयरमैन किशोर चौधरी के कुशल नेतृत्व को दिया है । जिनके उचित मार्गदर्शन व विद्यालय में खेल गतिविधियों के लिए उचित व्यवस्था करना है l

कोई टिप्पणी नहीं