स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने आशा वर्कर के द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर किया प्रदर्शन
नानोता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने आशा वर्कर के द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर सामूहिक रूप से किया प्रदर्शन, अधीक्षक को सौपा मांग पत्र
सहारनपुर : नानोता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला पुरुष कर्मचारियों ने गांव चंदपुर निवासी आशा वर्कर के द्वारा स्टाफ नर्स के साथ किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर आक्रोश जताते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया-स्टाफ नर्स के अलावा एएनएम व अन्य कर्मचारियों ने सीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार को सोपे मांगपत्र के माध्यम से आशा वर्कर द्वारा लगातार किये जा रहे अभद्र व्यवहार को लेकर कठोर विभागीय कार्यवाही की मांग की है | इसके अलावा सहारनपुर निवासी संजय वालिया पर आशाओं को उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गयी है | प्रदर्शन करने के दौरान एएनएम विभा पांडे, निशु, रेन, रश्मि, मंजु व स्टाफ नर्स रूमा जयवाल, मीरा, लैब तकनीशियन अजय चौधरी-तिरसपाल चौधरी-अमरकांत शर्मा-राजीव पुंडीर सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे |
कोई टिप्पणी नहीं