राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में हिंदी दिवस मनाया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में हिंदी दिवस मनाया गया।

राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में हिंदी दिवस मनाया गया। 


राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें काव्यपाठ, नारालेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़- चढ़कर का हिस्सा लिया। काव्यपाठ में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक आचार्य डॉ .राजेश कुमार (रसायन विज्ञान) तथा सहायक आचार्या संदीपा ( संगीत) रही । काव्यपाठ में बी.ए प्रथम वर्ष में तमन्ना राणा प्रथम स्थान , बी.ए तृतीय वर्ष की शिवानी राणा द्वितीय स्थान , बी.ए प्रथम वर्ष की नेहा शर्मा तृतीय स्थान तथा सांत्वना पुरस्कार श्रुति शर्मा को प्रदान किया गया । नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग के निर्णायक मंडल में सहायक आचार्या आशा (जीव विज्ञान ), सहायक आचार्या नेहा (वनस्पति विज्ञान) रही । नारा लेखन में दीक्षा बीकॉम तृतीय ने प्रथम स्थान,खुशबू राणा बी .ए तृतीय को द्वितीय स्थान, बी.ए तृतीय वर्ष की मालती को तृतीय स्थान तथा बी.ए तृतीय वर्ष की कोमल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । जबकि पोस्टर मेकिंग में बी .ए द्वितीय वर्ष के अक्षय कुमार को प्रथम स्थान, बी .ए प्रथम वर्ष की तन्वी को द्वितीय स्थान, बी.ए तृतीय वर्ष की मुस्कान राणा को तृतीय स्थान तथा बी.ए द्वितीय वर्ष की दीक्षा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के प्राचार्य महोदय अमरजीत लाल जी ने हिंदी भाषा की उत्पत्ति और उसकी संवैधानिक स्थिति का वर्णन करते हुए हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित किया तथा उन्होंने बोली और भाषा के मध्य अंतर को भी स्पष्ट किया । उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

कोई टिप्पणी नहीं