प्राथमिक पाठशाला बन्नू भियोड़ की समस्या को लेकर महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चम्बा से मिला
जिला मुख्यालय चम्बा के साथ लगते बनियाग गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला बन्नू भियोड़ की समस्या को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल से मिला।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अधिवक्ता जयसिंह ने की। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि वर्ष 2017 से बन्नू भियोड़ स्कूल किराए के भवन में चल रहा है। हैरानी की बात तो य़ह है कि इस भवन का किराया भी ग्रामीणों द्वारा ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के लिए स्थानीय लोगों द्वारा जमीन विभाग के नाम कर दी गई है, जिसका निरीक्षण भी खंड विकास अधिकारी चम्बा द्वारा किया जा चुका है। लेकिन अब तक स्कूल भवन का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द स्कूल भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाए ताकि विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में अनुसूचित समुदाय के करीब 30 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गुणवत्ता युक्त शिक्षा न मिलने के कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि एक माह के भीतर इस मामले में उचित कार्रवाई न की गई तो वे उपायुक्त कार्यालय और सदर विधायक का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर पूजा, सुमन, आशु, सरोज, चांदनी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं