राजभाषा हिन्दी पुरस्कार से सम्मानित हुए खरोटा के प्रवीन कुमार, किया ज्वाली का नाम रौशन
राजभाषा हिन्दी पुरस्कार से सम्मानित हुए खरोटा के प्रवीन कुमार, किया ज्वाली का नाम रौशन
हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर हुए समारोह में प्रवीन कुमार सपुत्र बलवन्त सिंह निवासी गाँव बट, डाक घर खरोटा, तहसील ज्वाली, जिला काँगड़ा हि०प्र० जो कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय काँगड़ा स्थ्ति धर्मशाला में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के पद पर कार्यरत हैं उन्हें जिला काँगड़ा के कर्मचारी वर्ग में राजभाषा हिन्दी पुरस्कार - 2024 से विकास खण्ड अधिकारी और उप विभागीय अधिकारी, धर्मशाला द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ठ शासकीय कार्य करने हेतू सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं