जोनल स्तरीय निरंकारी अंग्रेजी माध्यम समारोह आयोजित
जोनल स्तरीय निरंकारी अंग्रेजी माध्यम समारोह आयोजित
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) आज संत निरंकारी सत्संग भवन, अमृतसर खानकोट भवन में जोनल स्तरीय संत निरंकारी अंग्रेजी माध्यम समारोह एक बार फिर मोहित गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें संत निरंकारी मंडल की कुल 40 शाखाओं ने अंग्रेजी माध्यम संत समागम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने संपूर्ण अवतार बानी, संपूर्ण हरदेव बानी के शब्द, अंताक्षरी, गीत, समूह गान व भाषण जैसी गतिविधियों से सतगुरु का संदेश बड़े ही शानदार ढंग से दिया। डॉ. मोहित गुप्ता जी चंडीगढ़ ने अपने व्याख्यानों में कहा कि हम इस मानव जीवन में रहते हुए ही सतगुरु से अविनाशी परमात्मा के दर्शन कर सकते हैं। जब भगवान कम नजर आने लगें तो हमें बच्चों को निस्वार्थ भाव का स्वरूप समझना चाहिए, दिलों से सभी प्रकार के भेदभाव मिट जाते हैं, लेकिन उपकार की भावना जन्म लेती है। आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हर व्यक्ति को ईश्वर से जोड़कर मानवता का पाठ पढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल, अमृतसर 13ए के जोनल प्रभारी श्री राकेश सेठी जी ने कहा कि सतगुरु माता जी ने बच्चों को भी निरंकार की शिक्षा दी है इसी व्यापक सोच का परिणाम है कि आज प्रत्येक निरंकारी परिवार में बच्चों का सम्मान किया जाता है और निरंकारी घर स्वर्ग का नक्शा बन गये हैं। सतगुरु की शिक्षाओं का पालन करें। इस अवसर पर शाखा संयोजक अमृतसर महात्मा सूरज प्रकाश जी ने विभिन्न शाखाओं से आये समूह का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं