बेस्ट जूडो खिलाड़ियों की घोषणा, जारा खान को मिला श्रेष्ठता खिलाड़ी अवार्ड
अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता के बेस्ट जूडो खिलाड़ियों की घोषणा, जारा खान को मिला श्रेष्ठता खिलाड़ी अवार्ड
सहारनपुर: लेफ्टिनेंट सरबजीत सिंह ढींडसा की स्मृति मे अंबेडकर स्टेडियम मे आयोजित हुई जिला जूडो प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ियों की घोषणा जिला जूडो संघ द्वारा की गई | जिसमें सब जूनियर प्लस 25 किलोग्राम वजन वर्ग में उर्जीत पंवार, किलोग्राम कैटिगरी में आर्याना, 32किलोग्राम कैटिगरी ज़ारा खान, 40 किलोग्राम कैटिगरी में चिराग उपाध्याय, 45किलोग्राम कैटिगरी में वंश चौटाला, 50किलोग्राम कैटिगरी में शाश्वत सिंह, 55किलोग्राम कैटिगरी में तनुष गर्ग 60 किलोग्राम कैटिगरी में वंश सैनी शामिल हैं | सहारनपुर जिला जूडो संघ के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देखकर उनका हौसला बढ़ाया जानकारी देते हुये बताया की 8सितंबर को स्टेडियम में आयोजित हुई जूडो प्रतियोगिता में 200 से अधिक जूडोकाओं में से यह 8 सर्वश्रेष्ठ जूडो खिलाडियों का चयन किया गया है | जिन्हे जूडो संघ पदाधिकारियों ने मोरगंज स्थित मुख्यालय पर ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया है | इस अवसर पर संघ पदाधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं