सुरेंद्र पठानिया दूसरी बार बने एसोसिएशन फतेहपुर के प्रधान - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुरेंद्र पठानिया दूसरी बार बने एसोसिएशन फतेहपुर के प्रधान

सुरेंद्र पठानिया दूसरी बार बने एसोसिएशन फतेहपुर के प्रधान,

सर्वसहमति से हुआ चुनाव





( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

बार एसोसिएशन फतेहपुर का चुनाव शनिवार को तहसील परिसर फतेहपुर में हुआ जिसमें सर्वसहमति से सुरेंद्र पठानिया को दूसरी बार एसोसिएशन के प्रधान मनोनीत किये  गये  ।

इस दौरान जहां बार एसोशिएशन के सदस्यों ने नवनियुक्त प्रधान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तो वहीं दूसरी बार प्रधान बनने पर नवनियुक्त प्रधान ने सभी का आभार जताया ।।

साथ ही सभी को आश्बासत करवाया कि जो भी बार एसोसिएशन की जायज मांगे होंगे उन्हें पूरा करबाने का हरसम्भब प्रयास किया जाएगा ।

साथ ही कहा फतेहपुर में जल्द से जल्द सिविल कोर्ट संचालित हो इसके लिए भी प्रयत्न किए जाएंगे ।

इस मौके पर सीनियर एडवोकेट प्रवीण पठानिया ,हरनेक सिंह ,विक्रम सिंह ,रणधीर सिंह ,शाम सिंह ,शाम गुलेरिया ,अमित पराशर ,जीवन ,जगमोहन सिंह ,संजीव सहित अन्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं