हिपा में प्रदेश के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिपा में प्रदेश के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 हिपा में प्रदेश के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 



शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) ने 17 और 18 सितंबर, 2024 को किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के शिमला के फेयरलॉन स्थित हिपा परिसर में हुआ और इसका उद्घाटन करसोग के प्रसिद्ध किसान श्री नेक चंद, पद्मश्री ने किया।  हिपा के अतिरिक्त निदेशक प्रशांत सिरकेक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में कृषि मूल्य श्रृंखला में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एफपीओ की समझ और क्षमताओं को मजबूत करना था। कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों से विभिन्न एफपीओ के 55-60 सदस्यों ने भाग लिया। ये एफपीओ फसल उत्पादन, डेयरी, पोल्ट्री, बागवानी, वानिकी, मत्स्य पालन, ऊन और सब्जी खरीद जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों, बागवानी, कृषि और नाबार्ड, एनसीडीसी और नैफेड जैसी केंद्र सरकार की एजेंसियों के विशेषज्ञों के साथ-साथ राज्य भर के एफपीओ के सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा संवादात्मक सत्र, समूह चर्चा और प्रस्तुतियाँ भी शामिल रही। 
उन्होंने कहा कि कार्यशाला को राज्य सरकार के सतत कृषि को बढ़ावा देने और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ जोड़ा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं