भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक परिधि गृह में आयोजित की गई
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक परिधि गृह में आयोजित की गई
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित परिधि गृह में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवव्रत बड़ोत्रा ने की। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान पेंशनरों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार सांझा किए। इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के 5 तारीख को वेतन और 10 तारीख को पेंशन के भुगतान के निर्णय का भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ कड़े शब्दों में विरोध करता है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के साथ विचार विमर्श करके सरकार को यह निर्णय लेना चाहिए था। लेकिन सरकार द्वारा बिना सोचे समझे यह ऐलान किया गया है जोकि प्रदेश हित में नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों के विभिन्न लंबित भुगतान भी मांगे। उन्होंने कहा कि बीते लंबे समय से चिकित्सा भत्ते का भुगतान न होने के कारण सेवानिवृत कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने डीए की तीन लंबित किस्तों और एरियर का भुगतान करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर वजीर सिंह यादव, वेद व्यास ठाकुर, देवेंद्र बगलवान, बुद्धिया राम सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं