उपायुक्त कार्यालय चम्बा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया
उपायुक्त कार्यालय चम्बा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : इस दौरान विभागीय टीम ने उपायुक्त कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर में कर्मचारियों के रक्तचाप सहित मधुमेह, हाइपरटेंशन आदि की जांच भी की गई। जांच के दौरान विभिन्न कर्मचारी बीमारियों से ग्रसित पाए गए हैं, जिन्हें आवश्यक टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि शिविर में कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के आवश्यक टिप्स भी दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं