उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी अब पुलिस थाना में तबदील हो गई ।
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी अब पुलिस थाना में तबदील हो गई ।
जिसका उदघाटन बुधवार करीब 11 बजे स्थानीय विधायक भबानी सिंह पठानिया द्वारा किया गया ।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
ज्ञात रहे उक्त नए खुले पुलिस थाना के अधीन 16 पंचायतें होंगी जिनमे लरहूँ,मिंता ,रैहन खास ,रैहन दो ,छत्र ,छत्र जोगियाँ, कन्दोर ,खेहर,हटपंग ,लारथ,चकबाड़ी ,डक ,बतराहन ,नेरना, गोलवां व गुरियाल रहेंगी । इस दौरान जानकारी देते हुए विंधायक भबानी सिंह पठानिया ने कहा पुलिस चौकी रैहन के पुलिस थाना बनने पर उक्त पंचायतों के लोगों को पुलिस थाना नूरपुर नही जाना पड़ेगा ।
बताया अब उनके पुलिस से सबंन्धित कार्य रैहन में ही होंगे ।
बताया उक्त पुलिस चौकी का एक जनबरी 2024 से दर्जा बढ़ाया गया था ।
जिसमे अब बुधवार से कार्य शुरू हो गया है ।
इस मौके पर एसपी नूरपुर अशोक रत्न, डीएसपी जवाली बीरी सिंह राठौर ,डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा,एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ,बीसीसी फतेहपुर के पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं