सोलन में मूसलाधार बारिश, मलबा गिरने से कई मार्ग बंद
सोलन : मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुई वर्षा देर रात तक जारी रही। सोलन जिला में मंगलवार को इस बरसात की पहली जोरदार वर्षा हुई। हालांकि बरसात पिछले कई दिनों से हो रही है, लेकिन कभी किसी क्षेत्र में वर्षा हो रही थी, तो कभी किसी क्षेत्र में।
अभी तक प्राकृतिक पेयजल स्रोतों में भी पानी देखने को नहीं मिल रहा था। बिना पानी के नदियां भी खाली थी।
इसके अलावा कसौली-धर्मपुर वाया पाइनग्राव स्कूल सड़क भी बंद हो गई। इस कारण वाहनों को गढ़खल-धर्मपुर वाया लारेंस स्कूल सनावर से होकर भेजा गया। इससे उस तंग सड़क पर भी जाम के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर भी पहाड़ी से पत्थर गिरने से लोगों को वाहन खतरे के साये में चलाने पड़े। परवाणू से लेकर धर्मपुर तक अधिकांश जगहों पर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे। कई बार पत्थर वाहनों के आगे तो कभी वाहनों के टायरों से टकराते रहे।
मंगलवार को हुई भारी वर्षा से नदियां उफान पर आ गई जबकि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों के लबालब होने से पानी बहने लगा। भारी वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों के कई मार्ग बंद हो गए हैं। कई सड़कों पर मलबा व पत्थर गिर गए हैं। इससे कई जगह वाहन भी दबे गए। गढ़खल-गुनाई सड़क पर भी नवनिर्मित सड़क का मलबा आने से वहां खड़ी कार दब गई, जिसे बाद में निकाला गया।
कोई टिप्पणी नहीं