अभिभावक शिक्षक संघ के गठन हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों को किया आमंत्रित
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में प्राचार्य-महोदया डॉ. संगीता सिंह जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 14/09/2024 को अभिभावक शिक्षक संघ (PTA) के गठन हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था |
काँगड़ा : PTA महाविद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | महाविद्यालय की उन्नति में इस संघ का योगदान सर्वविदित ही है | अत: महाविद्यालय इसी प्रकार निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहे, इसलिय आज सत्र 2024-25 हेतु PTA का गठन किया गया | इसमें श्री जरनैल सिंह जी को अध्यक्ष, प्रो0 राजेश कुमार जी को उपाध्यक्ष, डॉ0 योगेश पांडेय जी को सचिव, श्रीमती अनिता चौधरी जी को संयुक्त सचिव, श्री लाल सिंह मिन्हास जी को कोषाध्यक्ष, श्री राम रत्न जी को मुख्यसलाहकार तथा डॉ0 नीतिका शर्मा जी को सर्वसम्मति से लेखाकार चुना गया | इसके अतिरिक्त श्रीमति पूजा देवी जी, श्रीमती रेणु देवी जी , श्रीमती राधा देवी जी श्रीमती माया देवी जी डॉ0 उज्ज्वल सिंह जी, प्रो0 विवेकानंद शर्मा जी को सदस्य के रूप में चुना गया | इस अवसर पर प्राचार्य-महोदया डॉ0 संगीता सिंह जी ने चुने गए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी |
कोई टिप्पणी नहीं