हैरी ब्रूक ने ठोका पहला शतक, एलिस्टर कुक का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा - Smachar

Header Ads

Breaking News

हैरी ब्रूक ने ठोका पहला शतक, एलिस्टर कुक का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली : चैस्टर एल स्ट्रीट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में हैरी ब्रूक ने रिकॉर्ड शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। पहले दो वनडे गंवाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को कप्तान हैरी ब्रूक का सहारा मिल है।



ब्रूक का यह शतक तब सामने आया जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 304 रन बनाए थे। हैरी ने फिलिप सॉल्ट (0) और बेन डंकेट (8) के जल्द विकेट गिर जाने पर विल जैक के साथ 156 रन की साझेदारी की। इसी के साथ 25 साल और 215 दिन की उम्र में हैरी ब्रूक अब एकदिवसीय शतक दर्ज करने वाले सबसे कम उम्र के इंग्लैंड के कप्तान बन गए हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले एलिस्टर कुक के नाम था, जिन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 26 साल 190 दिन में ऐसा किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड। इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स।

चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ के 60 और एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर टीम स्कोर 304 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो वनडे जीत चुकी है। ऐसे में सीरीज जीत में महत्वपूर्ण मुकाबले में वह अपने हीरो ट्रेविस हेड के बगैर ही उतरी। ऑस्ट्रेलिया को भले ही बड़ी शुरूआत नहीं मिली लेकिन स्टीव स्मिथ के बाद कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने उत्कृष्ठ पारियां खेलकर स्कोर 7 विकेट पर 304 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड ने कप्तान हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत मजबूत स्थिति बना ली। टीम जब जीत से 51 रन दूर थी तब बारिश आ गई। इंग्लैंड डीएलएस में 46 रन आगे रही।

कोई टिप्पणी नहीं