आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत
गिलौला (श्रावस्ती) : गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कटार निवासी हंसराज (45) बृहस्पतिवार को अपना धान का खेत देखने गया था। बारिश के बीच बृहस्पतिवार को कटार निवासी किसान धान का खेत देखने गया था। जहां बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कटार निवासी हंसराज (45) बृहस्पतिवार को अपना धान का खेत देखने गया था। इस समय गरज चमक कर तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच अचानक उस पर तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर हसंराज की झुलसकर मौत हो गई। ग्राम प्रधान रीमा सिंह के पति उमाशंकर सिंह की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं