43 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, यूपी में बिगड़ेगा मौसम - Smachar

Header Ads

Breaking News

43 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, यूपी में बिगड़ेगा मौसम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 43 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट किया हैं और लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में आज यानि की शुक्रवार को मौसम बिगड़ने वाला हैं।



मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। वहीं एक दो स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।

आज उत्तर प्रदेश के बस्ती, महराजगंज, सिद्वार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, कानपूर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और औरिया में बारिश को लेकर येलो अलर्ट हैं।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, एटा, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायू में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं