राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्रशिक्षुओं ने चलाया स्वच्छता अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्रशिक्षुओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

 राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्रशिक्षुओं ने चलाया स्वच्छता अभियान 



आज  07 सितम्बर, 2024 को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्या प्रो. आरती वर्मा के मार्गदर्शन में  इको क्लब की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान इको क्लब प्रभारी प्रो. युगराज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अध्यापक परिषद् द्वारा जारी अध्यादेशानुसार महाविद्यालय में दिनांक 01 सितम्बर, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षु महाविद्यालय एवं लैब स्कूलों में स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित रहेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या सहित डॉ. चारू शर्मा, डॉ. अभ्युदिता गौतम, डॉ. अतुल आचार्य, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. राजभगती, डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. प्रियंका सहित स्टाफ के अन्य गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं