बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत
रामकोला : हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जनता इंटर कॉलेज सामने बुधवार को शाम छह बजे तेज रफ्तार बाइक सवार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। रामकोला थाना क्षेत्र के अहिरौली कुसमी गांव निवासी सुरेश पांडेय रामकोला नगर में किसी काम से गए थे।
काम निपटाने के बाद पैदल घर लौट रहे थे। बाजार से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल सुरेश पांडेय को लोग सीएचसी पर ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामकोला थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं