सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देयॉ में नशा मुक्ति जागरूक शिवर का आयोजन हुआ
सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देयॉ में नशा मुक्ति जागरूक शिवर का आयोजन हुआ
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला : विकास खण्ड मशोबरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ( HPSRLM) PRI - CBO (CONVERGE'CE) प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत बल्देयॉ के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्देयॉ में नशा मुक्ति जागरूक शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग से आए अर्चना ओर पुलिस अधिकारी देवराज ने स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से संबंधित , साइबर क्राइम, डोमेस्टिक वायलेंस आदि विषयों के बारे में जानकारी दी । इस कैंप के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल जीस्टू ओर अध्यापक वर्ग का बहुत सहयोग रहा। नशा मुक्ति कैंप में विकास खण्ड मशोबरा से BDO सर अंकित कोटिया प्रतिनिधि प्यारेलाल भी उपस्थित रहे। BDO सर अंकित कोटिया ने भी विद्यार्थियों को नशे ओर जीवन में लक्ष्य के महत्व पर जानकारी दी। PRI - CBO ( convergence) प्रोजेक्ट ब्लॉक मशोबरा तथा ठियोग ब्लॉक से Mentor Dajji Raju ने भी बच्चों को नशे पर जागरूक किया। बैंक के प्रतिनिधि द्वारा भी बैंक स्कीम ओर बैंक फ्रोड पर जानकारी दी गई। PRI - CBO convergence प्रोजेक्ट में कार्यरत आई मेंटर मधू वर्मा, मनीषा शर्मा ओर ग्राम पंचायत बल्देयॉ की LRP द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं