414 लाख से धरेड़,सेहल तथा पंजाला को उपलब्ध होगा पेयजल : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

414 लाख से धरेड़,सेहल तथा पंजाला को उपलब्ध होगा पेयजल : किशोरी लाल

 414 लाख से धरेड़,सेहल तथा पंजाला को उपलब्ध होगा पेयजल : किशोरी लाल


बैजनाथ : आशुतोष

बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत धरेड़ और सेहल में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने यहां लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि वर्तमान सरकार ने आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम आरंभ किए हैं। इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पात्र लोगों तक पहुंचे इस के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विस क्षेत्र में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।हर घर नल से बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाया जायेगा,ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत धरेड़,सेहल तथा पंजाला के लिए जलजीवन मिशन के अंतर्गत 4 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति के कार्य युद्धस्तर पर चले हुए है।इस योजना का करीब 80% कार्य पूर्ण कर लिया गया।इस योजना में धरेड़ , गुजरेहड़ा,सेहल,अप्पर भट्टू , लोअर भट्टू तथा अप्पर ब लोअर पंजाला गांव को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 8 टैंक तथा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट धरेड़ में बनकर तैयार हो चुका है और इसमें लगभग 28 किलोमीटर पाइपे बिछा दी गई है। उन्होंने विभाग को शीघ्र इस योजना को पूर्ण करने के आदेश दिये ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।

      विधायक ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।उन्होंने कहा कि धरेड़ और सेहल पंचायत में विकासात्मक कार्यों पर लगभग़ 25 लाख खर्च किए जा रहे है। जिसमें धरेड़ पंचायत में रामघाट वास बनाने के लिए 5 लाख 90 हजार, पंचायत घर के निर्माण के लिए 4 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख , श्मशान घाट पंजीरी नाला 3 लाख , दलित बस्ती वार्ड 5 में श्मशान घाट 2 लाख और सेहल पंचायत में मेन रोड से देव राज के घर तक 1.5 लाख , दियोल सड़क से बोर्ड नंबर 02 रास्ता बनाने के लिए 80 हजार , लखदाता मंदिर सेहल ग्राउंड बनाने के लिए 1 लाख , राजकीय उच्च विद्यालय सेहल के शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख, इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च विद्यालय सेहल के अतिरिक्त कमरे के लिए 2 लाख दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं और जल्दी ही जनता को समर्पित किए जाएंगे।

     इस अवसर पर रविंद्र बिट्टू , प्रधान ग्राम पंचायत धरेड़ हरि सिंह,उपप्रधान सेहल कंचन देवी, उप प्रधान धरेड़ सुरेश चन्द , समिति सदस्य रीतू देवी , रविंद्र राव , अशोक कुमार , बीएमओ महाकाल दिलावर दियोल , बीएमओ आयुष विभाग डॉक्टर विक्रम राणा , रोशन लाल , बिहारी लाल , राजित सोनी , राजेंद्र कुमार , बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल , एसडीओ जल शक्ति विभाग शरती शर्मा, अतुल चौधरी , अजय गौड़, गंगा राम , मदन ठाकुर , सरुप शर्मा , एसडीओ विद्युत , कुलभूषण पालसरा , मुंशी राम , सुरेश कुमार , बलदेव खनोडिया, शकुंतला देवी , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं