कागड़ा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कागड़ा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया

 कागड़ा पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया


शाहपुर : जनक पटियाल /

कांगड़ा पुलिस ने एक चोरों का गैंग पकड़ा । डी.एस.पी.कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि इस गैंग में दीपक कुमार (29 )वर्ष निवासी होशियारपुर व मोहन बहादुर (22 )वर्ष निवासी कांगड़ा एक बड़ी चोरी में संलिप्त थे।

पुलिस ने जब इस बारे में गहराई से छानबीन की तो इसमें अन्य व्यक्ति पुराना मटौर में कबाड़ का काम करने वाला कांगड़ा निवासी बाबूराम (37)वर्षीय भी इस गैंग का ही सदस्य पाया गया । दीपक कुमार लंबे समय से मोटरसाइकिल पर बंद पड़े घरों या फैक्टरियों के आसपास घूमता था और यह देखता था कि उसके अंदर स्क्रैप या अन्य किसी प्रकार का माल पड़ा है । उसकी रैकी करने के बाद मोहन बहादुर को चोरी करने के लिए ले आता था । डी.एस.पी. ने बताया कि कांगड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र में कई सालों से बंद पड़ी एक कुकर बनाने की फैक्ट्री के अंदर लगभग डेढ़ लाख का सामान पड़ा था ।

 जिसमें लोहे की प्लेट व अन्य सामान था। 10 व 11 नवंबर की रात्रि को यह लोग यहां चोरी करने में कामयाब हो गए और माल चुरा कर भाग गए । बाद में पुलिस ने जांच शुरू की तो सी. सी .टी .वी. कैमरे से पता चला कि दीपक कुमार कुछ समय से यहां रेकी कर रहा था ।

पुलिस ने सबसे पहले मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया उसके बाद दूसरे आरोपियों को पकड़ा। डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि इन्होंने कांगड़ा क्षेत्र में और कहां-कहां चोरियां की है ।और दीपक कुमार पर कितने मामले होशियारपुर में दर्ज है ।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि इन्होंने कहां-कहां चोरियां की है । पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं