धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया हुआ शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया हुआ शुरू

 धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया हुआ शुरू

13 देशों के 90 के के करीब पायलटस ले रहे भाग


धर्मशाला : धर्मशाला के समीप नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप

का आयोजन किया जा रहा है, वही आज इस कप की विधिवत रूप से शुरुआत हो गई। यह प्रतियोगिता 16 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित की जा रही हैं इस प्रतियोगिता के लिए 13 देशों के 90 के करीब पायलटस शिरकत कर रहे है। यही नहीं आयोजकों द्वारा नरवाणा रोड़ के समीप ही नई लैंडिंग साइट भी विकसित की जा रही है। ऐसे में अगले वर्ष नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट में एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप से भी बड़ा आयोजन होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।

 वही एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव चेतक कंवर ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार दूसरे वर्ष इस पैराग्लाइडिंग साइट पर एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसका सबसे बड़ा श्रेय धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को जाता है लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अभी तक 45 के करीब पायलटो ने रजिस्टर कर लिया है और उम्मीद यह है कि 90 के करीब पायलट यहां पर रजिस्टर करेगे उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का भी विशेष ध्यान रखा गया है टेक ऑफ और लैंडिंग पॉइंट पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को भी सुदृढ़ रखा जा सके।

 वहीं नरवाना खास पंचायत की प्रधान द्वारा कहा गया कि यह काफी अच्छी बात है कि लगातार नरवाना पंचायत के तहत इस टेक ऑफ पॉइंट से बड़ा आयोजन हो रहा है, आने वाले समय मैं यहां पर टूरिज्म और बढ़ेगा लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत है।

कोई टिप्पणी नहीं