58 साल के माइक टायसन का जबरदस्त अंदाज, 27 साल के जेक पॉल से 4 पॉइंट से मैच हारे, पर जीता दिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

58 साल के माइक टायसन का जबरदस्त अंदाज, 27 साल के जेक पॉल से 4 पॉइंट से मैच हारे, पर जीता दिल

दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शामिल माइक टायसन लगभग दो दशक के बाद शनिवार को पेशेवर मुकाबले के लिए उतरे। 58 साल के टायसन का सामना 27 साल के पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पेशेवर बॉक्सर जेक पॉल से था।



माइक टायसन और जेक पॉल की फाइट में कुल आठ राउंड होने थे। हर राउंड दो मिनट का था। दोनों ही बॉक्सर्स का वजन 113 किलोग्राम से ज्यादा के नहीं हो सकते थे। पहले राउंड में जज ने पॉल को नौ अंक और टायसन को 10 अंक दिए थे। वहीं, दूसरे राउंड में भी जज ने पॉल को नौ और टायसन को 10 अंक दिए। हालांकि, इसके बाद तीसरे से लेकर आठवें राउंड तक जज ने पॉल को 10-10 अंक दिए, जबकि टायसन को नौ-नौ अंक दिए। इस तरह पॉल के 78 अंक और टायसन के 74 अंक बने।

इस मैच को पॉल ने सर्व-सम्मत से जीत लिया, लेकिन टायसन आठ राउंड तक डटे रहे और फैंस का दिल जीता। सबसे बड़ी बात यह रही कि पॉल नॉकआउट मास्टर माने जाते हैं, लेकिन वह टायसन को हिला तक नहीं सके और टायसन आठवें राउंड तक बने रहे। पॉल ने चार अंक से मैच अपने नाम किया।  

टायसन ने इससे पहले अपना आखिरी पेशेवर मुकाबला 2005 में खेला था, जिसमें वे आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। जेक पॉल के खिलाफ मुकाबले से उनको करोड़ों की कमाई भी होगी। जेक को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (169 करोड़ रुपए) मिलेंगे। जेक पॉल की बात करें तो ये खिलाड़ी छह फीट एक इंच का है। पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं। माइक टायसन का कद 5 फीट 10 इंच है। ये खिलाड़ी 59 में से 50 फाइट जीता है। इनमें से 44 फाइट माइक टायसन ने नॉक आउट से जीते हैं। माइक टायसन ने करियर में सिर्फ सात फाइट गंवाई है।

इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों का फेस-ऑफ हुआ था, जहां टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। टायसन के इस थप्पड़ ने मुकाबले का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था। हालांकि, मैच के बाद पॉल ने टायसन को उस थप्पड़ के लिए धन्यवाद दिया। टायसन शुरुआती दो राउंड के बाद थके-थके दिखे थे। उम्र उन पर हावी दिखी, लेकिन इसके बावजूद अपने पैर पर वह आठवें राउंड तक खड़े रहे। यह युवाओं को काफी प्रेरित करने वाला था। हालांकि, टायसन को प्रोफेशनल बॉक्सिंग में एकबार फिर हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद टायसन ने पॉल को बधाई भी दी और उन्हें गले से लगा लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं