दिल्ली में पैर फिसलने से लुधियाड़ के प्रवीन कुमार की हुई मौत
दिल्ली में पैर फिसलने से लुधियाड़ के प्रवीन कुमार की हुई मौत
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
जवाली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुधियाड़ के वार्ड नंबर 7 प्रवीन कुमार( 40) वर्षीय सुपुत्र ज्ञान चंद की दिल्ली में पैर फिसलने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है मृतक प्रवीन कुमार अपने पीछे पत्नी दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया कुछ सालों से दिल्ली की एक कंपनी में काम कर रहा था | प्रवीण कुमार ही अपने घर का पालन पोषण करने वाला एकेला ही एक इंसान था जिसकी खबर सुनते ही पूरे लुधियाड़ गांव में मातम छा गया छोटे-छोटे बच्चों का रो रो के बुरा हाल जिसका आज उनके पैतृक गांव लुधियाड में अंतिम संस्कार हुआ ! वहीं लुधियाड़ पंचायत के वार्ड सदस्य रतिक्ष कुमार ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि परिवार गरीब है इसको आर्थिक सहायता दी जाए ताकि इस गरीब परिवार का पालन पोषण हो सके |
ग्राम पंचायत लुधियाड़ के उपप्रधान अभिषेक चौधरी ने कहा कि परिवार गरीब है और सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है की पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की जाएं !
कोई टिप्पणी नहीं