विधायक एक फोन पर सुबह सवेरे पहुंच गए मुदला पंचायत,जानिए मामला - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक एक फोन पर सुबह सवेरे पहुंच गए मुदला पंचायत,जानिए मामला

 विधायक एक फोन पर सुबह सवेरे पहुंच गए मुदला पंचायत,जानिए मामला


शाहपुर : जनक पटियाल /

ये विधायक नहीं बल्कि सच मे लोगो के दुखों का सहारा है ये कहना है मुदला पंचायत के एक व्यक्ति का। हुआ यूं कि आज सुबह सवेरे मुंदला पंचायत के एक ब्यक्ति की गाय बीमार हो गई उंन्होने विभाग के डॉक्टर और फार्मासिस्ट को कई फोन लगाए लेकिन कोई कर्मचारी जब नहीं पहुंचा तो गरीब व्यक्ति ने विधायक को फोन कर अपनी गाय बीमार होने पर अपना दुखड़ा सुनाया क्योंकि किसान का असली धन ही पशु है। जैसे ही सारी ब्यथा विधायक ने सुनी और शाहपुर हल्के के विधायक व जनता के सेवक केवल सिंह पठानिया से रहा नही गया और सुबह सवेरे अपनी गाड़ी लेकर निकल पड़े और पहुंच गए मुदला पंचायत। जैसे ही विधायक उनकी गऊशाला में पहुँचे तो गाय के मालिक का हौसला इतना बढ़ गया कि बो अपने आप को अकेला नही समझने लगा।फिर क्या था जब विधायक वहाँ पहुचे तो पशुपालन बिभाग को फोन पर सारी स्थिति सुनाई। और गाय मालिक की समस्या का समाधान किया। गाय के मालिक ने कहा कि सच मे भगवान ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को सच्चा सेवक दिया है।भगवान इस सेवक पर हर समय अपना आशीर्वाद रखे। गौरतलब हो कि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया शाहपुर की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य करते है सुबह सवेरे लोगों का उनके घर मे लोगों का जमाबड़ा लगा रहता है। उंन्होने बताया कि मैं जनता के साथ धरातल से जुड़ा हूँ। मैं भी एक किसान परिवार से सम्बंध रखता हूँ और मुझे मालूम है कि जब किसान का कोई पशु बीमार हो जाता है तो उसका क्या हाल होता है। इसलिए लिए मैंने सुबह सवेरे मुदला में पहुंच कर फार्मासिस्ट को बुलाकर बीमार गाय का इलाज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं