भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक डॉ. डीके सोनी की अध्यक्षता में हुई आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक डॉ. डीके सोनी की अध्यक्षता में हुई आयोजित

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई चम्बा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय में सोमवार को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम वक्ताओं ने सरकार से लंबित देय भुगतान मांगे।  वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. डीके सोनी ने कहा कि बीते लंबे समय से सरकार के पास डीए और एरियर की कुल 42 किस्तें लंबित हैं। कई बार मांग उठाने के बावजूद भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। चिकित्सा भत्ते को लेकर भी सरकार लगातार सेवानिवृत कर्मचारियों को बेवकूफ ही बना रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार लंबी देय भुगतान जारी करे अन्यथा उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान वक्ताओं ने पेयजल बिलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भी अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 136 रुपए से बढ़ाकर पेयजल बिल 444 रुपए कर दिया गया है जोकि अनुचित है। इससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने इस निर्णय को वापस लेने की मांग भी उठाई। 

कोई टिप्पणी नहीं