अजय कुमार ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए एडीएम चम्बा को सौंपा ज्ञापन
अजय कुमार ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए एडीएम चम्बा को सौंपा ज्ञापन
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : ग्राम पंचायत कियाणी के इंडनाला गांव के रहने वाले अजय कुमार ने सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए एडीएम चम्बा अमित मैहरा को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन से अवगत करवाते हुए अजय ने बताया कि अक्तूबर माह में वह किसी शादी समारोह में गया था। इस दौरान दो युवकों ने बेवजह वहां उसके साथ मारपीट की। जिसके कारण उसकी आंख पर गहरी चोट आई है। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं