चंबा के ऐतिहासिक चौगान को बंद करने के आदेश जारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा के ऐतिहासिक चौगान को बंद करने के आदेश जारी

चंबा  के ऐतिहासिक चौगान  को बंद करने के आदेश जारी 

1 दिसंबर से  सभी गतिविधियां होगी  प्रतिबंधित

ज़िला दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश

सर्दियों के दौरान रख-रखाव कार्यों के लिए बंद की जाती हैं गतिविधियां 


 

चंबा :  चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक  को  विभिन्न  गतिविधियों के आयोजन के लिए 1 दिसंबर 2024 से  प्रतिबंधित किया गया है । 
ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी  किए हैं । जारी आदेश  में कहा गया है कि चौगान के रख-रखाव के उद्देश्य से 1 दिसंबर 2024 से  लेकर अगले आदेश तक चौगान नंबर एक  को बंद रखा   जाएगा।
महत्वपूर्ण यह है कि चौगान में लगाई गई   दुर्वा घास को हर साल अंकुरण के लिए सर्दियों  के दौरान   विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए  बंद रखा जाता है  ।  इस दौरान चौगान का रखरखाव किया जाता है  तथा  ये सुनिश्चित  बनाया जाता है  कि चौगान  हरा-भरा  बना रहे ।
आदेश  के उल्लंघन की अवस्था में  निर्धारित नियमों के अनुरूप  कार्रवाई  का  प्रावधान भी रखा गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं