कार हुई दुघर्टनाग्रस्त, तीन दोस्तों की हुई मौत, तीन घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार हुई दुघर्टनाग्रस्त, तीन दोस्तों की हुई मौत, तीन घायल

बिजनौर : बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार पेड़ से टकरा गई। तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बिजनौर में नजीबाबाद हाईवे पर शुक्रवार देर रात भयंकर हादसा हो गया।



सभी की उम्र 20 से 24 साल के बीच है। मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है। सभी शहर बिजनौर के रहने वाले हैं ।

हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। तब तक 24 वर्षीय यश और 25 वर्षीय सारांश की मौत हो गई थी।

शहर की नई बस्ती निवासी यश राजपूत पुत्र अतुल राजपूत, सारांश भारद्वाज पुत्र अतुल शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी शहर, प्रतिक्षित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी प्रगति विहार, प्रदुमन पुत्र सत्येंद्र निवासी शक्ति नगर, अनिरुद्ध कोहली निवासी सिविल लाइन और पार्थ त्यागी पुत्र रघुराज त्यागी निवासी नगीना फाटक बिजनौर होंडा सिटी कार से शुक्रवार रात नजीबाबाद की ओर घर आ रहे थे।

बताया जा रहा थी सभी दोस्त एक होटल पर खाना खाकर घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे बिजनौर के पास नजीबाबाद हाईवे पर स्थित इंद्र लोक कालोनी के सामने अचानक उनकी कार के सामने बेसहारा पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार नियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।

बाकी सभी को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 वर्षीय अनिरुद्ध कोहली की भी मौत हो गई। दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक का मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वजन में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं