कनाडा के हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के विरोध में समिति ने सुजानपुर में फूंका खालिस्तान का पुतला
कनाडा के हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के विरोध में समिति ने सुजानपुर में फूंका खालिस्तान का पुतला
सुजानपुर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की ओर से टेंपो स्टैंड सुजानपुर में जिला प्रधान पुनीत सिंह की अध्यक्षता में कनाडा के हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के विरोध में खालिस्तान का पुतला फूंका। जिसमें विशेष रूप से प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास, ने कहा कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से कनाडा में दो हिंदू मंदिरों में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले तथा उनसे मारपीट का जो घिनौना कार्य किया गया है। इस आतंक की कार्रवाई को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय की रक्षा करना वहां की जस्टिन ट्रूडो सरकार का कर्तव्य है। लेकिन वह सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में असफल साबित हुई है। कनाडा सरकार के खालिस्तान समर्थकों के प्रति नरम रवैया के चलते ही कनाडा में पिछले कुछ समय से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कार्रवाई हो रही हैं। उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार इस मामले में कनाडा सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाकर इसका कड़ा विरोध दर्ज करवाए तथा जो लोग इसके पीछे हैं उन्हें सजा दिलवाए तथा कनाडा सरकार से कहे की वह अपनी जमीन का प्रयोग इन अलगाववादियों को ना करना दे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति इस घटना के विरोध में आज खालिस्तान का पुतला फुंक कर विरोधप्रदर्शन किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव आचार्य मनीष , पंजाब उपाध्यक्ष मुकेश लवली, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ,आरव कुमार ,अजय कुमार, अमित राणा, रिशु कुमार ,अनुराग भगत, अमित भगत ,राकेश सल्गोत्रा, यशपाल , प्रवीण कुमार ,,दीपक शर्मा. अभी शर्मा मुनीश आदि उपस्थित थे.।
कोई टिप्पणी नहीं