भरमौर एनएच पर दुर्गेठी के समीप रावी नदी के किनारे मजदूर का शव बरामद हुआ
भरमौर एनएच पर दुर्गेठी के समीप रावी नदी के किनारे मजदूर का शव बरामद हुआ
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
चम्बा- भरमौर एनएच पर रविवार को दुर्गेठी के समीप रावी नदी के किनारे झारखंड के रहने वाले एक मजदूर का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। शव की पहचान चिन्नू सैरेन पुत्र वर्षा सैरेन निवासी झारखंड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर भिजवा दिया है। यह जानकारी एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मीडिया के साथ सांचा की है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर समय करीब 12:30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि दुर्गेठी के समीप रावी नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि मृतक सड़क के निर्माण कार्य में निजी कंपनी के अधीन कार्यरत था।
कोई टिप्पणी नहीं