रेलवे क्रॉसिंग, अंडर पास, ओवर हैड फाटक से वंचित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

रेलवे क्रॉसिंग, अंडर पास, ओवर हैड फाटक से वंचित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

रेलवे क्रॉसिंग, अंडर पास, ओवर हैड फाटक से वंचित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सूरियां में आज रिटायर करनल गुरचरण गुलरिया की अध्यक्षता में बरियाल रेलवे स्टेशन तथा नंदपुर रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने स्थानीय भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर रो ष प्रकट किया और एक रैली भी निकाली और धरणा भी दिया और कहा कि आजादी के बाद भी हमें आज तक आजादी नहीं मिली है आज भी हम लोग कैद की तरह की रहे हैं ग्रामीणों ने केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा ग्रामीणों का रोष है कि उनके गांव के जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग ना होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो गांव में एंबुलेंस तक न इस अवसर पर हीं जा सकती किसी व्यक्ति ने घर बनाना हो रेत बजरी नहीं ला सकते या फिर बच्चों ने स्कूल जाना हो तो वह अपनी गाड़ी लेकर नहीं जा सकते क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग ना होने से यह सब परेशानी है करीब 10 हजार ग्रामीण इस परेशानी से परेशान है बहुत से लोगों ने इस क्रॉसिंग के न होने से अपना घर बार भी छोड़ दिया है गुरचरण गुलरिया ने बताया कि हमने अपनी इस मांग को लेकर डीआरएम फिरोजपुर रेल मंत्री स्थानीय सांसद को भी पत्र लिखा है ग्रामीणों ने इस बात का रोष प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार भी इस मामले में कुछ नहीं करती है ना हमारे विधायक बोलते हैं ना हमारे मंत्री और ना ही हमारे मुख्यमंत्री कभी सिर्फ चुनाव के समय ही वायदे किए जाते हैं चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं ग्रामीणों ने बताया कि लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला रेलवे क्रॉसिंग ना होने से मरीज को हम अस्पताल नहीं पहुंचा सकते ना ही हमारे बच्चे गाड़ी में स्कूल जा सकते हैं ग्रामीणों ने आज तो सांकेतिक हड़ताल प्रदर्शन और संदेश दिया है यदि 15 दिन के भीतर रेल विभाग तथा सरकार ने यदि उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया तो शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन करेंगे इस अवसर पर वी एस गुलरिया ज्ञानचंद रूप लाल नरेंद्र सिंह रविंद्र सिंह सुभाष चंद्र कुशल सिंह प्रवीण सिंह जगरूप सिंह उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं