बैजनाथ में संपन्न हुई प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता
बैजनाथ में संपन्न हुई प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता
बैजनाथ : आशुतोष /
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रांत की प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बैजनाथ के महाराजा पैलेस में संपन्न हुआ जिसमें प्रांत की 9 विभिन्न शाखाओं के विद्यालयों की टीमों ने कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया। भारत विकास परिषद् राष्ट्रीय आयाम लिये हुए एक ऐसी संस्था है जो संपर्क सहयोग, सेवा, संस्कार और समर्पण जैसे आधारभूत मूल्यों के संवर्द्धन को लेकर सेवारत है। संस्था समाज एवं विद्यार्थियों में हिंदू संस्कृति के अनुरुप भारतीय संस्कृति में निहित गुणों, सिद्धांतों एवं विचारों के प्रचार प्रसार के लिये समर्पित है।
भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला के आतिथ्य में आयोजित प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो' प्रतियोगिता में बैजनाथ के प्रतिष्ठित विद्यालय विजन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं शिक्षाविद् रवि कपूर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि भारतीय सेना से सेवानिवृत कर्नल रणजीत सिंह ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विजेता स्कूलों के विद्यार्थियों को ट्रॉफी/प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया। कनिष्ठ वर्ग में भारत विकास परिषद् शाखा भवारना के अंतर्गत रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की टीम प्रथम एवं गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी की टीम द्वितीय स्थान पर रही वहीं वरिष्ठ वर्ग में भारत विकास परिषद् शाखा डलहौजी के अंतर्गत गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी की टीम प्रथम और रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना की टीम द्वितीय रही। मंच संचालन बैजनाथ पपरोला शाखा के सचिव अनुज आचार्य एवं प्रांतीय महासचिव डॉक्टर वीरेंद्र कौल ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में रवि कपूर ने भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय समुहगान एवं भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं ज्ञानप्राप्ति का सुअवसर प्रदान करने वाला बेहतरीन प्लेटफॉर्म बताया तथा आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष मनोज रतन, संस्कार प्रमुख अरुण मल्होत्रा, शाखा अध्यक्ष प्रीतम भारती, सचिव अनुज आचार्य, डॉक्टर देवेंद्र सूद, डीआर ठाकुर, प्रवीण शर्मा, हरीश अरोड़ा, विपिन भारद्वाज, खुशी राम सूद, स्कोर कीपर शिवानी, रविता भारद्वाज, पवन कौंडल, राकेश कटोच, दीक्षांत गुप्ता, विलायती राणा, विपिन्न कुमार, संजय सोनी और प्रांत के दायित्वधारी उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष प्रीतम भारती ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं