बाल दिवस पर नकुड़ में शानदार आयोजन
बाल दिवस पर नकुड़ में शानदार आयोजन, सायमा मसूद ने बच्चों को किया पुरस्कृत
सहारनपुर : नकुड़ स्थित आर. एन. टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और नन्हे-मुन्ने बच्चों को शील्ड देकर बच्चों को पुरस्कृत करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की | सायमा मसूद ने अपने संबोधन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि बाल दिवस नेहरू जी के बच्चों के प्रति अपार प्रेम के कारण मनाया जाता है | कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा दी गई कि वे समाज में अच्छे नागरिक बनें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करें | कार्यक्रम में बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों और जोश ने सभी का दिल जीत लिया | कार्यक्रम में प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल, अर्चना गुप्ता , अंजू , प्रिंसी ,मुकेश, अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे |
कोई टिप्पणी नहीं