युवाओं को रोजगार दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ही हुए बेरोजगार - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवाओं को रोजगार दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ही हुए बेरोजगार

युवाओं को रोजगार दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ही हुए बेरोजगार



 

( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर अब स्वयं ही बेरोजगार हो गए हैं। जिला रोजगार कार्यालय चम्बा में पिछले सप्ताह 10 कर्मचारियों को नौकरी से लगभग हाथ धोना पड़ गया है। इन सभी कर्मचारियों के लिए अपने परिवार के पालन पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि विभाग की मानें तो इन सभी कर्मचारियों का अनुबंध का नवीनीकरण लंबित है। जैसे ही नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी उन्हें वापिस नौकरी पर बुला लिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर सरकार की ओर से उन्हें अगले आदेशों तक कार्यालय में न आने के ऑर्डर भी प्राप्त हुए हैं। लिहाजा, डाटा एंट्री ऑपरेटरों के कार्यालय न आने से कई कमरे खाली ही हो गए हैं। इसका सीधा असर कार्यालय के विभिन्न कार्यों पर पड़ रहा है। जिला चम्बा के उपरोजगार कार्यालय भरमौर और पांगी में तो ताला लटकाने कि नौबत आ गई है क्यूंकि यहां पूरी व्यवस्था डाटा एंट्री ऑपरेटरों के सहारे ही चल रही थी। इस व्यवस्था परिवर्तन से जिला रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाने के लिए आने वाले युवाओं को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो य़ह है कि प्रदेश भर के जिला रोजगार कार्यालयों में तैनात यंग प्रोफेशनल्स भी बेरोजगारी की कगार पर हैं। यंग प्रोफेशनल्स की अनुबंध अवधि भी 31 दिसंबर को समाप्त होने वाली है। ऐसे में जिला भर में विद्यार्थियों और युवाओं को करियर की सही राह दिखाने वालों की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है।  

इस बारे में जब जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि  डाटा एंट्री ऑपरेटरों के अनुबंध का नवीनीकरण न हो पाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। निसंदेह इससे कार्यालय के अन्य कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों कि अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं