मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल ने एलबी कुहल का निरीक्षण किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल ने एलबी कुहल का निरीक्षण किया

मुख्य संसदीय सचिव,  पशुपालन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल ने बैजनाथ में एलबी कुहल का निरीक्षण किया। 




( बैजनाथ : आशुतोष )

सीपीएस ने  बताया कि एलबी कूहल क्षेत्र की एक बड़ी सिचाई योजना है। उन्होंने कहा कि इस कूहल से दर्जनों पंचायतों के किसानों को सिचाई सुविधा प्राप्त होती है। यह कूहल बैजनाथ हलके के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाती है। सीपीएस ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी कुहलों को सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि किसानों को खेतों तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि हर घर में नल से जल तथा खेत को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उठाऊ सिंचाई योजना के निर्माण करने के अतिरिक्त पारंपरिक कुहलों का भी जीर्णोद्धार के लिये प्रभावी   कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई कुहलों के माध्यम से होती है और जल शक्ति विभाग को सभी कुहलों को नियमित रूप से चलने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में किसानों के खेतों के लिए सिंचाई का मुख्य स्रोत कुहलें ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं