एन एस एस स्वंसेवियों को बताया पत्रकारिता का महत्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

एन एस एस स्वंसेवियों को बताया पत्रकारिता का महत्व

एन एस एस स्वंसेवियों को बताया पत्रकारिता का महत्व 




( तेलका : पवन भारद्वाज ) 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका के एन एस एस शिविर के दूसरे दिन स्वंयेवियों ने तेलका बस स्टॉप  के आस पास फैले कूड़े-करकट को इकट्टा कर नष्ट किया । इस मौके पर इरशाद मुहम्मद , पवन कुमार, धर्मेंद्र सूर्या , सुनील आर्यन व विजय कुमार स्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुए  । स्रोत व्यक्ति इरशाद मुहम्मद ने एन एस एस स्वयसेवियों को पत्रकारिता के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा व मजबूत स्तंभ है । उन्होने प्रिंट मीडिया में बनाई जाने वाली खबरों के बारे में जानकारी दी । इसके साथ ही उन्होने पत्रकारिता में कैरियर बनाने हेतु के लिए आवश्यक कोर्सों की जानकारी दी । इसके बाद स्रोत व्यक्ति धर्मेंद्र सूर्या ने स्वंयसेवियों को  सोशल मीडिया की लाभ हानियों के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आने वाले किसी मैसेज को बिना जांचे शेयर न करें । पवन भारद्वाज ने स्वयंसेवियों को समाज के विकास में मीडिया का महत्व समझाया । इसके बाद विजय कुमार ने एन एस एस स्वंयसेवियों को  इलैक्ट्रानिक मीडिया की जानकारी दी ।

स्कूल के एन एस एस प्रभारी पवन देवल व सह प्रभारी ऊषा देवी ने बताया कि सात दिवसीय इस एन एस एस शिविर में 50 स्वंयसेवी छात्र भाग ले रहे हैं । इस मौके पर स्कूल के अध्यापक सुभाष चंद, कमलेश कुमार व संदीप धीमान भी उपस्थित हुए  ।

कोई टिप्पणी नहीं