धुंध के आगोश में डूबा चंगर क्षेत्र,वाहन चालकों को हो रही दिक्कत - Smachar

Header Ads

Breaking News

धुंध के आगोश में डूबा चंगर क्षेत्र,वाहन चालकों को हो रही दिक्कत

धुंध के आगोश में डूबा चंगर क्षेत्र,वाहन चालकों  को हो रही दिक्कत।

32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर रात के समय  सावधानी पूर्वक चलाएं वाहन।




( शाहपुर : जनक पटियाल )

मौसम का मिजाज बदलते ही शाहपुर विधानसभा का चंगर क्षेत्र धुंध की आगोश में डूब गया है। पूरे क्षेत्र को धुंध और धुएं की एक गहरी पट्टी ने घेर लिया। हालांकि सुबह से मौसम का मिजाज चंगर क्षेत्र में बदला-बदला है। तापमान में भी अचानक गिरावट दर्ज की गई। धुंध से वाहन चालकों को भी दिक्कत पेश आ रही है। रात घिरने से पहले सड़कों पर वाहनों की बत्तियां जलानी पड़ रही हैं। ठंड की दस्तक के साथ लोगों ने गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं। बदलते मौसम से लोग वायरल फीवर, खांसी, जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय निवासी अभिषेक, शुनू,दिनेश, नरेश  का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव से ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। वहीं वाहन चालक केवल धीमान, पुनीत कौंडल, बंटी अभिनव का कहना है कि धुंध से उन्हें वाहन चलाने में दिक्कत पेश आ रही हैं। 32 मील रानीताल सड़क मार्ग पर रात के समय वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 14 और 15 नवंबर को उतरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति में हल्की फुल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार बन रहे हैं। मानसून अलविदा होने के बाद से प्रदेश में न के बराबर बारिश हुई है जिसके चलते अक्टूबर में 95 फीसदी कम बारिश आंकी गई है और नवंबर में भी अभी तक कोई बारिश नहीं हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं