सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत

ऊना : थाना हरोली के तहत घालुवाल में बुधवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सतपाल पुत्र नेम चंद गांव मध घर तहसील शहबाज उत्तर प्रदेश हाल रिहायश घालुवाल के तौर पर हुई। हादसा बाइक को ट्रक की टक्कर से हुआ



दविंदर कुमार निवासी वार्ड-5 गांव घालुवाल ने शिकायत दर्ज़ कराई कि ट्रक चालक महिंद्र सिंह निवासी वार्ड-5 गांव कुठार बीत बुधवार को घालुवाल से गगरेट की तरफ जा रहा था। इसी दौरान घालुवाल में ट्रक चालक ने तेज रफ़्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार सतपाल को टक्कर मार दी। हादसे में सतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डीएपसी मोहन रावत ने बताया कि हादसे की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं