राजकीय बी. एड. कॉलेज, धर्मशाला में वॉलीबॉल मैच का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय बी. एड. कॉलेज, धर्मशाला में वॉलीबॉल मैच का आयोजन

 राजकीय बी. एड. कॉलेज, धर्मशाला में वॉलीबॉल मैच का आयोजन


 राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्राचार्या प्रो. आरती वर्मा की अध्यक्षता में 'वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। डॉ. बीना सी. नायर के संयोजन व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई अन्तर्सदनीय इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत महिला एवं पुरुष वर्ग की ओर से चार- चार टीमों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को निर्णायक मैच में पहुँचाने की भूमिका निभाई। इस प्रकार पुरुष वर्ग में महात्मा गाँधी तथा कलाम सदन के बीच खेले गए निर्णायक (फाइनल) मुकाबले में महात्मा गाँधी सदन की टीम ने बाजी मारी, जबकि कलाम सदन की टीम उपविजेता रही। वहीं महिला वर्ग में कलाम सदन और विवेकानन्द के बीच खेल गए फाइनल मैच में कलाम सदन की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए प्रथम स्थान पर बाजी मारी जबकि विवेकानन्द सदन की टीम दूसरे स्थान पर रही। उप प्राचार्या प्रो. प्रीति प्रभा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के इस अवसर पर प्रशिक्षुओं सहित डॉ. पूजा चौधरी, डॉ. अभ्युदिता गौतम, डॉ. अतुल आचार्य, प्रो. अंकुर महाजन, प्रो. रीता, डॉ. अतुल ठाकुर, प्रो. रीनू चौधरी व डॉ. प्रियंका आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं