जीजीडीएसडी कॉलेज के छात्रों ने जाने यातायात नियम - Smachar

Header Ads

Breaking News

जीजीडीएसडी कॉलेज के छात्रों ने जाने यातायात नियम

 जीजीडीएसडी कॉलेज के छात्रों ने जाने यातायात नियम


गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज, राजपुर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सहायक प्राध्यापक और एनएसएस प्रभारी, श्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों और ड्राइविंग की महत्ता के बारे में बताया गया। 

कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र और "सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, पालमपुर" के निदेशक और महाप्रबंधक कैप्टन देवेंद्र डडवाल ने छात्रों को ड्राइविंग से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के लिए ड्राइविंग कौशल सीखने के महत्व पर भी जोर दिया और बताया कि इससे महिलाएं अधिक आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कंपनी के प्रशिक्षक संजय पटियाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। यह कार्यक्रम छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण रहा।

कॉलेज के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करवाने के लिए कैप्टन देवेंद्र डडवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षक एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों सहित अन्य छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं