पीएम राजकीय उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीएम राजकीय उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पीएम  राजकीय उत्कृष्ट बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा अमित मैहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सर्वप्रथम स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह और स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अमित मैहरा ने विद्यालय परिसर में देवदार का पौधा लगाया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह सहित अन्य अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान पांच देवदार, पांच शीशम सहित 50 अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने अपने संबोधन में बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में बताया और सभी बच्चों से आग्रह किया कि सभी बच्चे अपने-अपने जन्म दिवस पर जरूर एक पौधा लगाएं। पौधारोपण करने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी जरूर करें। कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी दीपक कुमार ने किया। इस मौके पर एनएसएस व इको क्लब के बच्चों सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं