सोलन पुलिस ने किया नाकाबंदी के दौरान चिट्टा बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोलन पुलिस ने किया नाकाबंदी के दौरान चिट्टा बरामद

सोलन पुलिस ने किया नाकाबंदी के दौरान चिट्टा बरामद 


06 नवम्बर 2024 को पुलिस टीम सोलन शहर के दोहरी दीवार के पास नाकाबन्दी पर मौजूद थी तो रात्रि को समय करीब 2 बजे एक जैन कार धरमपुर की तरफ से आई जिसे नाकाबन्दी पर तैनात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतू रोका। चैकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में बैठे दो युवकों जिनके नाम गुलशन कुमार पुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव निरसू डा०खा० दत्त नगर तह० रामपुर जिला शिमला हि०५० उम्र 26 वर्ष व प्रभु दयाल पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गांव व डाल्या० दरकाली तह० रामपुर जिला शिमला हि०प्र० उम्र 24वर्ष करीब 7 ग्राम चिटटा/हरोईन के साथ गिरफतार किया गया।जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जांच के दौरान वारदात में संलिप्त गाड़ी जैन कार को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । गिरफतार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । मामले में जांच जारी है ।

कोई टिप्पणी नहीं