संसाल एनएसएस शिविर में शिक्षाविद् अनुज आचार्य ने स्वयंसेवियों को दिये कामयाबी के गुरुमंत्र
संसाल एनएसएस शिविर में शिक्षाविद् अनुज आचार्य ने स्वयंसेवियों को दिये कामयाबी के गुरुमंत्र
( बैजनाथ : आशुतोष )
उपमंडल बैजनाथ की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाल में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक विमर्श सत्र में स्वयंसेवियों से वार्तालाप एवं चर्चा के दौरान लेखक एवं शिक्षाविद् अनुज आचार्य ने गुरुमंत्र देते हुए स्वयंसेवियों को जीवन में मोटिवेशन अर्थात् अभिप्रेरणा के महत्व को समझाते हुए बताया कि अभिप्रेरणा 'सीखने का सर्वोच्च राजमार्ग अथवा स्वर्णपथ' है। अनुज आचार्य ने एनएसएस स्वयंसेवियों को सदैव सकारात्मक रहते हुए मानसिक एवं शारीरिक सुदृढता पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए सही लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए खुद पर भरोसा रखने, गलत संगत से बचने, नशे से दूरी बनाए रखने, एकाग्रता, लगन, मेहनत, दृढ़ता, धैर्य, ज्ञान प्राप्ति के लिए तत्पर रहने, तैयारी करते हुए हार न मानना, अच्छी पुस्तकों को पढ़ने और सीखने का दायरा बढ़ाते हुए जीवन में कामयाबी हासिल करने की सलाह पर अमल करने की सीख दी।
बौद्धिक सत्र में प्रिंसिपल सुनील कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता विनय आचार्य, अलका देवी के अलावा प्रवक्ता डॉक्टर पल्लवी जोशी, अमित शर्मा और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। एनएसएस स्वयंसेवियों अंजलि, इंदिरा, बादल और विजय ने बौद्धिक चर्चा सत्र में बताई गईं बातों को बहुमूल्य बताया और विद्यालय प्रशासन एवं रिसोर्स पर्सन अनुज आचार्य का धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं