एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटी ऑन सोशल मीडिया प्लेटफार्म विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय में आई. क्यू. ए. सी., एवं वीमेन ग्रिविन्सेस एंड रेड्रेसल सेल के संयुक्त तत्वाधान में 'नेवीगटिंग द डिजिटल एज: एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटी ऑन सोशल मीडिया प्लेटफार्म' विषय पर व्याख्यान का आयोजन।
आज 16 नवम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय में आई. क्यू. ए. सी., एवं वीमेन ग्रिविन्सेस एंड रेड्रेसल सेल के संयुक्त तत्वाधान में 'नेवीगटिंग द डिजिटल एज: एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटी ऑन सोशल मीडिया प्लेटफार्म' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अपूर्वा ठाकुर ऑनलाइन जुड़ी जिनका स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. संगीता सिंह ने सोशल मीडिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को उसके उचित प्रयोग के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद मुख्य वक्ता ने विस्तार से सोशल मीडिया के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया को प्रयोग करने की नैतिकता और उत्तरदायित्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके साथ ही अपूर्वा ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जो खतरे और चुनौतियाँ आज समाज के सामने उपस्थित हैँ उससे सतर्क रहने के उपाय बताते हुए महिलाओं को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी। अंत में सोशल मीडिया का नैतिक प्रयोग कैसे हमारे समाज और शिक्षा में क्रांति साबित हो सकता है यह बहुत बताया। छात्र-छात्राओं और सेल ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. उज्ज्वल सिंह, डॉ नितिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा, डॉ. योगेश पाण्डेय व हमीरपुर महाविद्यालय के विद्यार्थी भी ऑनलाइन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं