सिद्धपरघाड़ के प्रवक्ता संतोष राज ने की एक नयी पहल
सिद्धपरघाड़ के प्रवक्ता संतोष राज ने की एक नयी पहल ।
परोपकार मानव जीवन का उत्तम गुण है " इसी बात को चरितार्थ करते हुए आज जिला कांगडा की विधानसभा जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुर घाड में कार्यरत प्रवक्ता वाणिज्य संतोष राज ने अपनी नेक कमाई में से 11वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा जैस्मिन को एक साइकिल उपहार स्वरूप दान कर परोपकार की इसी भावना को चरितार्थ किया । और अपने शिक्षक परिवार मे एक नयी पहल कर दी है प्रवक्ता संतोष राज से बातचीत करने पर पता चला कि जैस्मिन सुपुत्री देशराज जो की इसी विद्यालय की 11वीं कक्षा की एक होनहार छात्रा है व पढ़ाई के साथ-साथ अन्य स्कूलों की गतिविधियों में भी बढ़ -चढकर हिस्सा लेती है । स्कूल से इस छात्र की घर की दूरी लगभग चार-पांच किलोमीटर है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए इसी स्कूल के प्रवक्ता संतोष राज ने इस बेटी को अपनी नेक कमाई से एक साइकिल उपहार देने का निर्णय लिया ताकि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा ना रहे । और वो उपहार रुपी साईकल आज स्कूली बच्ची को भेंट कर दी गयी है उनके इस कार्य के लिए स्कूल प्रशासन सहित सभी लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया एवं प्रशंसा की है । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ,समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे ।
जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिद्धपुर घाड के प्रिंसिपल सुभाष चंद्र ने वताया की उनके स्कूल में कार्यरत प्रवक्ता वाणिज्य संतोष राज ने जैस्मिन सुपुत्री देशराज जो की इसी विद्यालय की 11वीं कक्षा की एक होनहार छात्रा है व पढ़ाई के साथ-साथ अन्य स्कूलों की गतिविधियों में भी बढ़ -चढकर हिस्सा लेती है । स्कूल से इस छात्र की घर की दूरी लगभग चार-पांच किलोमीटर है । इसी बात को ध्यान में रखते प्रवक्ता संतोष राज ने इस बेटी को अपनी नेक कमाई से एक साइकिल उपहार देने का निर्णय लिया था ताकि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा ना रहे । और आज वो उपहार रुपी साईकल आज स्कूली बच्ची को भेंट कर दी गयी है
कोई टिप्पणी नहीं