लंज में खुला आर्या डेंटल केयर सेंटर। - Smachar

Header Ads

Breaking News

लंज में खुला आर्या डेंटल केयर सेंटर।

 लंज में खुला आर्या डेंटल केयर सेंटर।


लंज : जनक पटियाल /

 विधानसभा क्षेत्र के लंज में आज आर्या डेंटल केयर सेंटर का हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ किया गया। डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ विमला देवी ने रिबन काटकर किया। डॉ अग्रिम कौशल डेंटल सर्जन ने बताया कि माता पिता के आशीर्वाद से लंज के नाग मंदिर के समीप दांतों का अस्पताल खोला है। जिसका आज शुभारंभ किया गया। उंन्होने बताया कि मंडी के जोगिंद्रनगर से बीडीएस की डिग्री प्राप्त कर तथा प्रशिक्षण के बाद के कार्य शुरु किया है। उंन्होने बताया कि दांतों से सम्बंधित रोगों के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं पिता जोगिंद्र सिंह व माता कंचन वाला ने अपने पुत्र के डेंटल क्लिनिक शुभारम्भ पर बधाई दी।शुभारम्भ कार्यक्रम के मौके पर पंचायत प्रधान हारचक्कियां तिलक, पंचायत प्रधान ठेहड़ मनजीत,पूर्व जिलापरिषद संजय कुमार, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी कृपाल सिंह,गन्धर्व चंगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष जन्म सिंह गुलेरिया,योगराज डोगरा, निर्मल जसरोटिया, जगदीश, प्रताप सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं