राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में हुए शामिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधोनगर में आयोजित ' सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम  में शामिल हुए ।



( बैजनाथ : आशुतोष )

सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ हलके में लोगों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आधारभूत ढांचे को प्राथमिकता पर सुदृढ़ करने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जनाकांक्षाओं और क्षेत्र की मांग  के अनुरूप विकास कार्यों को ही आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे बैजनाथ क्षेत्र में समग्र और संतुलित विकास से हलके को मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

किशोरी ने कहा कि माधोनगर के लोगों की सड़क  पुरानी मांग थी, जिसे पूरा करने का प्रयास की गया है। उन्होंने कहा कि  कुमहारडा से माधोनगर  सड़क निर्माण पर लगभग 3 करोड़ की लागत से बनने बाली सड़क का कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत माधोनगर में भी बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्मित  टैंको  में पानी डलवाया जाए, ताकि  माधोनगर लोगों को प्रचुर मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।  

सीपीएस ने मौके पर ही क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ  को  बैजनाथ से माधोनगर बंद पड़े रूट की बस सेवा को जल्द ही चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने लॉट-करोट सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने और ग्राम पंचायत प्रधान एवं स्थानीय लोगों द्वारा रखी गईं मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने  कहा कि मनरेगा के तहत अभ्यर्थी वित्त वर्ष  2024-25 में 11 लाख 71 हजार  रुपए खर्च किए । इसमें 3293  कार्य  दिवस अर्जित किए गए हैं और 150 लोग मनरेगा के तहत कार्य कर  रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत माधोनगर में  15वें वित्त आयोग में लगभग 7 लाख 80 हजार रुपए  खर्च किए गए हैं। 

इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। और अधिकतर समस्याओं का  मौके पर ही निपटारा कर दिया। 

इस अवसर पर बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल , प्रधान माधोनगर ओम प्रकाश ,समिति सदस्य तिलक राज , केहर सिंह, लाल चन्द, सरदार सिंह ठाकुर ,संजीव आचार्य , मीना देवी , सुनना देवी , अनिता, रवि ठाकुर , पवन , डॉक्टर सुषमा राणा, विक्रम चौधरी , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी ब  स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं