राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़जरोट में NSS शिविर के पांचवें दिन वालंटियर्स ने तालाब की सफाई की
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़जरोट में NSS शिविर के पांचवें दिन वालंटियर्स ने तालाब की सफाई की
![]() |
तालाब की सफाई कड़ते वालंटियर्स |
ज्वाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़जरोट में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन घाड़ज़रोट पंचायत के वार्ड न. 6 में स्थित तालाब की सफाई की तथा स्कूल से लेकर घाड़ज़रोट बाजार तक स्वच्छता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। एनएसएस प्रभारी डॉ शाम कुमार अरुण ने बताया कि सुबह वालंटियर्स को योगा करवाया जाता है तथा स्कूल परिसर सहित आसपास की साफ-सफाई की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं